गांगुली के लिए `दीदी` की `बैटिंग`
Oct 17, 2022, 17:37 PM IST
गांगुली BCCI अध्यक्ष पद पर जो विवाद चल रहा है, उस पर ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली को दोबारा अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि गांगुली कोई राजनीतिक पार्टी के नेता नहीं है और मामले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.