Viral Video: राशन कार्ड में Dutta की जगह लिखा Kutta तो भड़का शख्स, अधिकारी के सामने लगा भौंकने
Nov 20, 2022, 12:27 PM IST
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब वीडियोज वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस वीडियो में तो एक शख्स को कुत्तों (Dogs) की तरह भौंकते हुए देखा जा सकता है दरअसल जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस शख्स के राशन कार्ड (Ration Card) में गलत नाम छपकर आ गया. आपको भी ये जानकर जोर का झटका जोरों से लग सकता है कि शख्स का नाम दत्ता था लेकिन गलती से इसकी जगह कुत्ता लिखा गया. 'द' शब्द की जगह 'क' आने से अर्थ का अनर्थ (Disaster Of Meaning) ही हो गया. यही वजह थी कि शख्स भड़क गया और अफसरों के सामने कुत्तों की तरह भौंकने लगा.