ट्रेन में टॉयलेट के पास फर्श पर प्याज काटते दिखा `चना बेचने वाला`, हाइजीन पर भड़के लोग; बोले- आपने आंखें खोल दी....
Train Shocking Video: भारतीय रेलवे के आपने कई शॉकिंग वायरल वीडियोज देखें होंगे. अब एक ट्विटर यूजर ने इंटरनेट पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक चना बेचने वाला बाथरूम के बगल में फर्श पर प्याज काटते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने हाइजीन पर सवाल उठाए. भारतीय रेलवे को टैग भी किया. लोगों ने वीडियो बनाने वाला का धन्यवाद भी किया और कहा कि आपने आंखें खोल दी. देखें वीडियो..........................................................