Viral Video: बच्चो को बचाने के लिए बाढ़ की तेज धार में कूद गया शख्स, वीडियो देख लोगों ने कह डाला-`सच्चा हीरो`
सोशल मीडिया पर एक शख्स की बहादुरी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नदी की तेज धार में फंसे बच्चों को बचाने के लिए शख्स अपनी जान को जोखिम में डाल देता है. वीडियो में देख जा सकता है कि कैसे वो शख्स नदी में कूद पड़ता है और तेज लहरों में बच्चों को कस के पकड़े लेता है. ताकि वो कहीं बह ना जाएं. बच्चों को बचाने में शख्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन वो हार नहीं मानता और बच्चों समेत किनारे तक पहुंच जाता है.