`मैं बीजेपी में ही खुश हूं`, बेटे Varun Gandhi को टिकट न मिलने पर Maneka Gandhi का जवाब
Maneka Gandhi: वरुण गांधी को इस बार बीजपी ने अभी तक टिकट नहीं दिया है. ऐसे में मीडिया से बात करते हुए मां मेनका गांधी ने कहा है कि चुनाव के बाद देखेंगे अभी बहुत समय है. मैं बीजेपी में हूं और मुझे खुशी है कि मैं बीजेपी में हूं. मेनका गांधी इस बार लोकसभा चुनाव सुल्तानपुर से लड़ रही हैं.