Manish Sisodia Live Updates: CBI ने खोल दिया `LOC
Aug 21, 2022, 14:41 PM IST
CBI Issues Look Out Notice Against Manish Sisodia Live Updates: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लुकआउट सर्कुलर पर बयान आया है. उन्होंने ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा, 'आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?'