Mann Ki Baat:मन की बात के 95वें Episode में PM Modi ने किया Veldi Hariprasad Garu का जिक्र| 27th Nov
Nov 27, 2022, 13:08 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 95वें एपिसोड में Veldi Hariprasad Garu का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हरिप्रसाद गारू ने मझे अपने हाथों से G-20 का LOGO बनाकर भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने एक चिट्ठी भी भेजी है। जानें पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में क्या कुछ कहा।