मनोज सिन्हा: रेलवे पटरियों के पास समारोहों की अनुमति ना देने पर घटना से बचा जा सकता था
Oct 20, 2018, 14:00 PM IST
रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री (एमओएस), मनोज सिन्हा ने अमृतसर ट्रेन त्रासदी को दुर्भाग्यपूर्ण घटना के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समारोह रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ था और लोग क्रैकर्स फटने के कारण ट्रेन आने की आवाज नहीं सुन सके।