`दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, तुमने खोल दी मधुशाला`, मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कसा तंज
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और उसके जेल में बंद नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शायराना अंदाज में घेरते हुए कहा- 'दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, लेकिन तुमने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला''... ऐसा लगता है कि बीजेपी को दिल्ली के शराब घोटाले पर एक श्वेत पत्र लाना होगा और मुझे विश्वास है कि हम सबकुछ स्पष्ट करने के लिए ऐसा करेंगे. सबसे पहले उन्होंने दिल्ली को लूटा और फिर सरकारी फंड से शराब नीति का मामला लड़ने के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए. इसके लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये और चाहिए..." देखें वीडियो...