ये कैसी शराबबंदी! पतीली में खौलाकर आराम से बना रहे थे कच्ची शराब
Dec 12, 2023, 09:07 AM IST
कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब कि बिक्री, निर्माण एवं सेवन पूरी तरह से बंद है. लेकिन लखीसराय जिले में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं सेवन तेजी से जारी है, आप देख सकते हैं कि घर में देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब को नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कारोबारी की पत्नी बताती है कि पीने के लिए शराब बनाया जा रहा था. इस मामले में एएसपी रौशन कुमार बताते हैं कि अवैध शराब की सूचना पर पुलिस लगातार कारवाई कर रही है...