`देश में बहुत से ब्रांड बने लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं`, गुजरात डेयरी संघ कार्यक्रम में बोले PM Modi
अहमदाबाद, गुजरात: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के स्वर्ण जयंती समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'दूरदर्शिता से लिए गए फैसलों से आने वाली पीढ़ियों का भाग्य कैसे बदला जाता है, इसका भी उदाहरण अमूल है. अमूल की नींव सरदार वल्लभ भाई पटेल के मार्गदर्शन में खेड़ा मिल्क यूनियन के रूप में रखी गई थी. समय के साथ डेयरी सहकारिकता गुजरात में और व्यापक होती गई. ऐसे प्रयासों के वजह से आज हम सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं." देखिए वीडियो..