मारुति ने लॉन्च की 2022 Brezza Facelift, ये होगी कीमत
Jun 30, 2022, 22:51 PM IST
2022 Maruti Suzuki Brezza Facelift Walkaround: Maruti Suzuki ने नई 2022 Brezza Facelift लॉन्च कर दी है. मारुति ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों में काफी बदलाव किया है. नई 2022 Brezza Facelift में तमाम डिजाइन एलिमेंट बदल गए हैं. यह पुरानी ब्रेजा से काफी अलग हो गई है और एसयूवी के तौर पर पहले से ज्यादा आक्रामक लग रही है.