Maruti Suzuki Grand Vitara Off-Roading Test
Sep 28, 2022, 22:30 PM IST
Maruti Suzuki Grand Vitara को Off-Roading के लिहाज से भी तैयार किया गया है. इसमें ऑल-ग्रिप यानी ऑल-व्हील ड्राइव फीचर मिलता है. हालांकि, यह सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. लेकिन, क्या आप Grand Vitara के साथ सही में Off-Roading कर सकते हैं? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए हमने Maruti Suzuki Grand Vitara का Off-Roading टेस्ट किया, जिसमें यह एसयूवी काफी बेहतर परफॉर्म करती नजर आई. इसका अप्रोच और डिपार्चर एंगल अच्छा है. ग्राउंड क्लीयरेंस भी बेहतर है. यह कैसी ऑफ-रोडिंग कर सकती है, वही दिखाने के लिए यह वीडियो बनाया गया है.