Independence Day 2012 Special: मेरीकॉम के पंच से निकला ओलंपिक में ब्रॉन्ज़
Aug 14, 2022, 23:48 PM IST
इस साल ओलंपिक से एक अच्छी खबर आई जहां एम सी मैरिकॉम ने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल भारत के नाम किया... साल 2012 से पहले मैरीकॉम ने बॉक्सिंग में हर बड़ी सफलता अपने नाम की थी. वह इन ओलिंपिक खेलों में क्वालिफाई करने वाली इकलौती भारतीय महिला बॉक्सर थीं