मुंबई: मीरा भायंदर में आजाद नगर झोपड़पट्टी के पास लगी भयंकर आग, लोग हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह 28 फरवरी की है. मुंबई से सटे मीरा भायंदर में आजाद नगर झोपड़पट्टी के पास लगी भयंकर आग लगने से कुछ लोग की घायल होने की खबर मिली है.आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां र पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, देखिए वीडियो..