भारत का ये गांव है 4000 साल पुराना, हर कोई करता है संस्कृत में बात, यहां जाकर 20 दिन में सीख सकते हैं पूरी संस्कृत, देखें Video
Aug 14, 2023, 12:51 PM IST
भारत के कर्नाटक राज्य में बसा है मुट्टुर गांव, जो करीब 4000 साल पुराना है. यहां जाने पर आपको हर घर से वेद और मंत्र के उच्चारण की आवाज आएगी. इस गांव में रहने वाला हर बच्चा संस्कृत में बात करता है. यहां रहकर आप करीब 20 दिनों में पूरी संस्कृत सीख सकते हैं.