Arshad Madani Controversy: मौलाना अरशद मदनी ने अपने बयान पर कहा, `मेरे बयान से दुनिया तबाह हो गई`
Feb 13, 2023, 14:47 PM IST
मौलाना अरशद मदनी ने ओम और अल्लाह को एक बताते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने इस बयान पर ज़ी न्यूज़ से कहा कि, 'मैंने बहुत गलत बयान दिया। मेरे बयान से दुनिया तबाह हो गई है'.