Delhi Mayor Election: MCD के मेयर का आज चुनाव, Shelly Oberoi और Rekha Gupta में मुकाबला
Jan 06, 2023, 09:07 AM IST
दिल्ली में आज MCD के मेयर का आज चुनाव होने जा रहा है। MCD के मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता और शैली ओबेरॉय में महामुकाबला होगा। बता दें कि आज ही डिप्टी मेयर एंड स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का भी चुनाव होगा।