Headlines: MCD Mayor Shelly Oberoi का पार्षदों पर आरोप, `मुझपर हमला करने की कोशिश की गई`
Feb 23, 2023, 09:47 AM IST
कल दिल्ली में एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ। स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए निगर निगम सदन में कार्यवाही अभी भी जारी है। कार्यवाही के बीच भारी हंगामा हुआ। इस बीच दिल्ली एमसीडी की नई मेयर शैली ओबेरॉय ने पार्षदों पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि, ' 'मुझपर हमला करने की कोशिश की गई'.