MCD Result: दिल्ली में मेयर को लेकर बीजेपी कैसे कर सकती है `खेला`?
Dec 07, 2022, 23:37 PM IST
MCD चुनाव परिणामों में AAP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दिल्ली के 250 वार्डों पर हुए चुनाव में AAP को 134, बीजेपी को 104 और कांग्रेस को 9 और अन्य को तीन वार्डों पर जीत मिली है. आप की जीत के बाद भी मेयर की कुर्सी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है. बीजेपी नेता अमित मालवीय के एक ट्वीट ने सस्पेंस बढ़ा दिया है.