Raghav Chadha Exclusive : दिल्ली वालों ने BJP से लिया बदला- राघव चड्ढा
Dec 07, 2022, 23:38 PM IST
MCD के चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिली है. AAP 134 वार्डों पर जीत हासिल की है. तो वहीं बीजेपी 104 वार्डों पर ही जीत दर्ज कर पाई. AAP की जीत पर Zee News ने AAP के सांसद राघव चड्ढा से Exclusive बातचीत की. इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि मेयर हमारी पार्टी का ही बनेगा.