PM Modi In Meghalaya: Shillong में चुनावी रैली के दौरान PM Modi का बड़ा दावा, `जनता अब कमल के साथ`
Mar 02, 2023, 10:00 AM IST
PM Modi In Meghalaya: आज पीएम मोदी ने मेघालय के शिलॉन्ग में रोडशो किया। रोडशो के बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया। इसके साथ ही पीएम ने जनता को लेकर बड़ा दावा किया और कहा कि, 'मेघालय की जनता अब कमल के साथ है'.