`उम्मीद मत छोड़ो, हिम्मत मत हारो...` 370 पर SC के फैसले पर सुनिए क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
Mehbooba Mufti On Article 370 Verdict: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 पर अब महबूब मुफ्ती ने एक वीडियो बनाकर शेयर किया है. वीडियो में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिम्मत मत हारो कश्मीर के मेरे प्यारे बहनों और भाईयों. सुप्रीम कोर्ट का ये आज का फैसला एक पड़ाव है ये मंजिल नहीं है हमारी. इसे मंजिल समझने के गलती मत करो. ये हमारी हार नहीं है बल्कि आइडिया ऑफ इंडिया की हार है. हिन्दुस्तान के तस्वुर की हार है. आगे सुनिए महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा.