2024 General Elections: ब्रांड Modi का जलवा बरकरार..पूर्वोत्तर का संदेश मोदी के साथ देश?
Mar 05, 2023, 18:14 PM IST
नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी को मिली शानदार जीत से यह साफ़ हो गया है कि ब्रांड मोदी का जलवा बरकरार है. मोदी मैजिक नार्थ ईस्ट में भी सर चढ़कर बोल रहा है. 2017 से पीएम मोदी ने North East में जो विकास की गाथा लिखी वो उनके मजबूत इरादों को दिखाता है.