MG Hector Facelift 2023: Walkaround Video में देखें क्या नया है
Jan 09, 2023, 18:54 PM IST
एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में साल 2019 में अपनी शुरुआत की थी. कंपनी ने पहले मॉडल के रूप में एमजी हेक्टर एसयूवी को लॉन्च किया था. अब 3 साल बाद इस एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लाया गया है. नए अवतार में इस गाड़ी का डिजाइन तो बदला ही गया है, साथ ही कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसमें सबसे बड़े अपडेट के रूप में ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेआइ) सहित 11 फीचर्स मिलते हैं. नेक्स्ट-जेन हेक्टर ड्युअल टोन आर्जाइल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर्स के साथ 5, 6 और 7 सीटर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी. आइए जानते हैं कि नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) में क्या कुछ नया मिलता है.