2015 Espionage Case: जासूसी कांड मामले में MHA ने Manish Sisodia के खिलाफ CBI को दी मंज़ूरी
Feb 22, 2023, 10:21 AM IST
2015 में हुए जासूसी कांड मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई को मंज़ूरी दे दी है। ये मंज़ूरी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच को लेकर दी गई है। शराब घोटाले मामले के साथ अब जासूसी कांड में भी घिर गए हैं मनीष सिसोदिया।