Turkey में विनाशकारी भूकंप के बीच चमत्कार- 128 घंटे बाद मलबे में जिंदा मिला दो महीने का बच्चा
Feb 12, 2023, 13:13 PM IST
तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या करीब 29,000 हो गई है. 70,000 से अधिक लोगों के घायल होने और लाखों लोगों के बेघर होने के बीच इस 2 महीने के बच्चे को मलबे के नीचे से 128 घंटों के बाद बचाया गया. इसे एक चमत्कार ही माना जा रहा है.