Amit Shah Tripura Visit: Agartala में अमित शाह का कड़ा प्रहार, `Congress ने 50 सालों में क्या किया?`
Feb 06, 2023, 15:20 PM IST
आज गृह मंत्री अमित शाह मिशन बीजेपी को लेकर त्रिपुरा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अगरतला में संबोधन दिया। संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया और सवाल किया कि, 'कांग्रेस ने 50 साल क्या किया?'