मिथुन चर्कवर्ती का दावा TMC के 38 विधायक BJP के संपर्क में
Jul 27, 2022, 21:58 PM IST
बीजेपी नेता मिथुन चर्कवर्ती ने दावा किया है कि TMC के 38 विधायक BJP के संपर्क में हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि TMC के 21 विधायक मेरे संपर्क में हैं. मिथुन ने ये दावा ऐसे समय में किया है जब ममता ने खुद इस बात को माना कि उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.