बांदीकुई, राजस्थान: गंदगी देख नाराज हुए विधायक जी, खुद टायलेट को किया साफ़
राजस्थान में सत्ता बदल चुकी है तो लाजमी है कि वहा के तौर तरीके भी बदलेंगे. ऐसे में बीजेपी विधायक 'एक्शन मोड' में आ गए है. भागचंद टाकड़ा बांदीकुई से नए विधायक चुने गए है जब वह अस्पताल पहुंचे तो वहीं की गंदगी देखकर आग बबूला हो गए और वहां के स्टाफ को आदेश दिया की अस्पताल के भीतर रोज चादर बदली जाए. इस दौरान जब उन्होंने टॉयलेट गंदा देखा तो वह खुद साफ सफाई करने लगे साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा की सब लोग '10 दिन के अंदर सुधर जाए वरना नई जगह ढूंढ़ लें'