सेंधमारी के डर के बीच हैदराबाद से झारखंड लौट रहे विधायक, कल साबित करेंगे बहुमत
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से ही राज्य में गहमागहमी का माहौल है. हेमंत सोरेन ने अपनी जगह चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है. शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया था. ऐसे में सभी विधायक हैदराबाद के रिसॉर्ट से बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए है. कहा जा रहा है कल विधानसभा में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है.