Sandeep Deshpande Attack: MNS के नेता पर Shivaji Park में Wicket से हमला, हाथ-पैर-पीठ में आई चोट
Mar 03, 2023, 13:26 PM IST
MNS के नेता संदीप देशपांडे पर सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान हमला हुआ। ये हमला शिवाजी पार्क में कुछ अज्ञात लोगों ने किया। इस हमले में संदीप देशपांडे को हाथ-पैर और पीठ पर चोट आई है।