`देश का बच्चा बच्चा कह रहा है मोदी जो कहता है वो करके दिखाता है`... पीएम ने गुजरात में भरी हुंकार
मिशा सिंह Thu, 22 Feb 2024-5:48 pm,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एक दिवसीय दोरे पर पहुंचे है. नवसारी में उन्होंने अपना भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कई बातें ऐसी कही जिसे सुनकर शायद विपक्ष को मिर्ची लग सकती है. दरअसल, पीएम ने अपने स्पीच में कहा- ' देश का बच्चा बच्चा कह रहा है मोदी जो कहता है वो करके दिखाता है'. उन्होंने आगे कहा- मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी.” सुने इस वीडियो में पीएम ने और कहा...