Mohan Bhagwat Speech: पानी की बर्बादी पर RSS Chief बोले, `कत्लखानों में पानी की ज्यादा बर्बादी`
Dec 29, 2022, 13:06 PM IST
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने पानी को लेकर चिंता जताई है। पानी बचाने के लिए मासाहारी खाना छोड़ने का मंत्र दिया है। मोहन भागवत का कहना है कि, 'कत्लखानों में पानी की ज्यादा बर्बादी' . ये बयान मोहन भागवत ने उज्जैन में सुजलाम अंतर्राष्ट्रीय जल महोत्सव के दौरान दिया।