Money Laundering Case: Sukesh Chandrashekhar का AAP पर बड़ा आरोप, `Satyendra ने 30-40 बार फोन किए थे`
Nov 19, 2022, 14:33 PM IST
मनी लॉन्डरिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से सातवां लेटर जारी किया है। इस लेटर में सुकेश ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। सुकेश ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें 30 से 40 बार फोन किया था'