`न्याय मेरे परिवार को वापस नहीं लाएगा` - मोरबी केस के पीड़ित
Nov 02, 2022, 22:24 PM IST
क्या न्याय मिलने से हमारे परिवार के सदस्य वापस आएंगे? क्या मेरी माँ वापस आएगी? मेरी भाभी अपने दो साल के बच्चे को छोड़ गई है... क्या उसकी माँ वापस आएगी? घर में कोई महिला नहीं है - मोरबी केस के पीड़ित ने पूछे सवाल