उन्नाव गैंगरेप केस: देर रात कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया गवाह का शव, तनाव
Aug 26, 2018, 09:30 AM IST
उन्नाव गैंगरेप मामले के गवाह यूनुस का शव शनिवार देर रात कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। बीते बुधवार को संदिग्ध परीस्थितियों में यूनुस की मौत हो जाने के बाद उसके शव को स्थानीय कब्रस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। शव का अंतिम संस्कार करने से पहले परिवार ने पुलिस की इजाजत नहीं ली थी, वहीं यूनुस की मौत के बाद विवाद शुरू होने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कब्र से निकलवाने का अनुरोध किया था।