आम्रपाली की लग्जरी कारें बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Dec 13, 2018, 09:05 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने फ्लैट खरीदारों को घर देने में विफल आम्रपाली के निदेशकों की 15 लग्जरी कारें नीलाम करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कारें 17 दिसंबर को नीलाम की जाएं। जस्टिस अरुण मिश्रा व यूयू ललित की पीठ ने यह आदेश देते हुए निदेशकों को अपने घर जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। ये निदेशक नोएडा के एक होटल में नजरबंद हैं। निदेशकों ने बताया कि उन्होंने सवा करोड़ रुपये कंपनी को वापस कर दिए हैं, यह राशि उन्होंने कंपनी से लोन में ले रखी थी। कोर्ट ने इसका शपथपत्र मांगा है।