महाराष्ट्र के औरंगाबाद से PFI के सबसे ज्यादा नेता गिरफ्तार
Sep 27, 2022, 23:24 PM IST
महाराष्ट्र में PFI के 40 से ज्यादा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी औरंगाबाद से की गई है उसके अलावा पुणे, थाणे, मुंबई से भी गिरफ्तारी हुई है और यह प्रीवेंटिव गिरफ्तारी है.