सतना अपहरण कांड पर बोले CM कमलनाथ, `BJP के नेता इसमें डरे हुए हैं`
Feb 24, 2019, 13:45 PM IST
सतना के चित्रकूट के दो मासूम बच्चों के अपहरण के बाद यूपी के बांदा में हुई हत्या पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं, "सारे सबूत साथ आ गए हैं. किस गाड़ी में घूम रहे थे, किस गाड़ी में किस का झंडा था यह बातें सब सामने आ रही हैं. पुलिस अब इसका खुलासा करेगी. देखिए बीजेपी के नेता इसमें डरे हुए हैं क्योंकि उनके कई नेता इसमें जुड़े हुए हैं." देखें विवेक पटैया की रिपोर्ट...