सांसद दानिश अली ने लोकसभा में कूदने वाले शख्स को पकड़ा, बताई पहचान
Dec 13, 2023, 13:51 PM IST
लोकसभा दानिश अली ने बताया कि पब्लिक गैलरी से लोग कूदे, जिसके बाद धुंआ फैल गया और अफरातफरी मच गई. उन लोगों को सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया. एक को मैंने भी पकड़ा था. जिस युवक को मैंने पकड़ा था, उसके पास पर उसका नाम सागर लिखा था और वो मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा का गेस्ट था.