MP Election Results 2023 LIVE: पूर्ण बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार: ज्योतिरादित्य सिंधिया
MP Chunav Result: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत लेकर आ रही है बीजेपी और एक बार फिर जीत का झंड़ा फहराएगी बीजेपी सरकार. उन्होंने आगे ये भी कहा कि डबल इंजन की सरकार ने मध्य प्रेदश की जनता को खूब सुविधाएं दी है. लोगों का हम पर आशीर्वाद है. इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ ही सरकार बननी तय है. कांग्रेज लिडर दिग्विजय सिंह के बयान पर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनकी हर बद्दुआ का मैं स्वागत करता हूं और उन्हें अपने दिल की गहराईयों से शुभकामनाएं भी देता हूं.