MP Plane Crash: Mirage 2000 और Sukhoi-30 की खासियत
Jan 31, 2023, 00:00 AM IST
1999 के कारगिल जंग और 2019 के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान मिराज 2000 को तैनात किया गया था. मध्यप्रदेश के मुरैना में जो दो फाइटर जेट Mirage 2000 और सुखोई-30 क्रैश हुए वो भारत के सबसे घातक विमानों में से एक थे.