Mughal Garden का नाम अब `अमृत उद्यान`, कैसे घूम सकते हैं आप?
Jan 29, 2023, 18:27 PM IST
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अब 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'आजादी के अमृत महोत्सव' के मौके पर ये फैसला किया है.