राम लला के स्वागत के लिए सजा मुकेश अंबानी का घर `एंटीलिया`, देख लोगों ने कहा- मोटा भाई ने दिल जीत लिया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहै है कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया'को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले दुल्हन की तरह सजाया गया है. वीडियो में आप खुद देखेंगे कि कैसे पूरी बिल्डिंग को राम भगवान के नाम से सजाया गया है. ऐसा लग रहा रहै मानो दिवाली हो. हालांकि 22 जनवरी वो दिन है जिस दिल कहा जा रहा है देश में असली दिवाली मनाई जाएगी. देखें वीडियो...