Mumbai News: `कब्र` पर 48 घंटे में बड़ा खुलासा!
Sep 10, 2022, 11:53 AM IST
मुंबई में 1993 के बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र के रखरखाव कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने दावा किया है कि मेमन की कब्र का सौंदर्यीकरण किया गया है और उसे एक इबादत गाह में बदलने की कोशिश की जा रही है।