Mumbai Road Accident: Western Express Highway पर भयंकर सड़क हादसा, Bus ने मारी Tempo में टक्कर
Mar 03, 2023, 08:51 AM IST
Mumbai Road Accident: मुंबई से भयावह सड़क हादसा सामने आया है। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर एक बस ने टेम्पो में टक्कर मार दी है। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें कैसे हुआ हादसा।