Bihar के भागलपुर में श्रद्धा केस जैसा हत्याकांड, आरोपी ने महिला की आँखें भी फोड़ डाली
Dec 06, 2022, 13:49 PM IST
बिहार के भागलपुर से यह दिल दहलाने वाले घटना की खबर सामने आई है. जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल के पास देर शाम नीलम देवी नामक महिला को शकील मियां नाम के अपराधी द्वारा चाकू से हमला कर वीभत्स तरीके घायल कर दिया गया.