ऐ मेरे प्यारे वतन पर बांसुरी की ऐसी धुन आपने पहले नहीं सुनी होगी, देखिए ये वीडियो
बीटिंग द रिट्रीट समारोह का हर साल 29 जनवरी को अयोजन किया जाता है. इस मौके पर नायक सारथ कुमार SS ने आज स्टेज पर ऐ मेरे प्यारे वतन तुझपे दिल कुर्बान की धुन बांसुरी पर बजाई. सोशल मीडिया पर उनका ये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो का काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए देशभक्ति की एक ऐसी मिशाल...