Namaste India: नामीबिया से कल 8 चीते ग्वालियर लाए जाएंगे
Sep 16, 2022, 10:01 AM IST
चीतों को भारत लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है और विमान नामीबिया पहुंच गया है. इस विशेष विमान में नामीबिया से कल 8 चीते ग्वालियर लाए जाएंगे. 17 सितंबर, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के दिन 8 चीते नामीबिया से भारत लाए जाएंगे.